अमित शाह
बेलागवी जिले के तेरदल में एक जनसभा के दौरान, पूर्व भाजपा प्रमुख ने सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी पर हमला किया और कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो राज्य का विकास "रिवर्स गियर" में होगा। यानी राज्य का विकास उल्टी दिशा में होगा। कर्नाटक में "राजनीतिक स्थिरता" के लिए लोगों के जनादेश की मांग करते हुए, जहां 10 मई को मतदान होगा, शाह ने कहा कि केवल भाजपा ही राज्य को 'नए कर्नाटक' की ओर ले जा सकती है।