कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साज़िश रच रही है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने चित्तपुर के भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ और एक भाजपा कार्यकर्ता के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। इसमें राठौड़ को यह कहते सुना जा सकता है कि वह खड़गे परिवार को "खत्म" कर देंगे।