जेडीएस एमएलसी सूरज रेवन्ना
राजनीतिक साजिश का आरोपः सूरज रेवन्ना ने आरोपों को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है। सूरज के सहयोगी शिवकुमार ने एफआईआर में दावा किया कि शिकायतकर्ता ने बाद में अपनी मांग ₹5 करोड़ से घटाकर ₹2 करोड़ कर दी। शिवकुमार की शिकायत के अनुसार, जेडीएस कार्यकर्ता ने नौकरी की तलाश में छह महीने पहले और फिर जून में सूरज से मुलाकात की थी। एमएलसी ने कार्यकर्ता से कहा कि फिलहाल उस शख्स को नौकरी दिलाने में मदद करना संभव नहीं होगा "लेकिन भविष्य में इस पर विचार किया जा सकता है"।