loader
कर्नाटक कांग्रेस नेताओं के साथ बीजेपी एमएलसी।

कर्नाटक में बीजेपी को झटका, एमएलसी ने पार्टी छोड़ी, 2 मंत्री बगावत पर उतरे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका देते हुए चार बार के एमएलसी पुत्तन्ना ने बीजेपी छोड़ दी है और कांग्रेस में शामिल हो गए। राज्य के दो मंत्रियों ने भी बीजेपी की गतिविधियों से खुद को दूर कर लिया है। यह सब ऐसे समय हो रहा है, जब 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की यात्रा करने वाले हैं। इस घटनाक्रम ने बीजेपी के संकट को बढ़ा दिया है।
पुत्तन्ना बेंगलुरु शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए चुने गए थे। बीजेपी ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। बहरहाल, कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और राज्य कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में पुत्तन्ना का पार्टी में स्वागत किया। 
ताजा ख़बरें
कांग्रेस में शामिल होने के बाद, पुत्तन्ना ने कहा कि बीजेपी में स्थिति ऐसी थी कि वह कुछ नहीं कर पा रही थी। उन्होंने कहा - मैंने अपने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा अध्यक्ष को भेज दिया है। राज्य में शिक्षकों की एक भी मांग पूरी नहीं हुई है। शिक्षकों ने 142 दिनों तक दिन-रात विरोध किया। उनमें से दो ने आत्महत्या कर ली। सीएम बसवराज बोम्मई के साथ उनकी 30 से 40 बैठकें बेकार गईं। पुतन्ना ने कहा- 

मैंने अपने 20 साल के राजनीतिक करियर में ऐसा भ्रष्ट परिदृश्य नहीं देखा है। मेरी अंतरात्मा मुझे बीजेपी में बने रहने के लिए अब चुभ रही है।


-पुतन्ना, बीजेपी एमएलसी, अब कांग्रेस में शामिल सोर्सः एएनआई

सिद्धारमैया ने कहा कि पुत्तन्ना का चार साल का कार्यकाल अभी बाकी था, इसके बावजूद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। वह हिंदुत्व के उकसावे से तंग आ चुके हैं। 
सुरजेवाला ने कहा, 40 फीसदी सरकार और इसकी युवा विरोधी, शिक्षक विरोधी नीतियों से घुटन महसूस कर रहे पुत्तन्ना ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। एमएलसी के रूप में उनका चार साल का कार्यकाल बाकी है। कांग्रेस उनके साहसिक कदम की सराहना करती है। बीजेपी की उलटी गिनती जारी है। 
कर्नाटक से और खबरें

पीएम मोदी के आने से पहले कई झटके

बीजेपी को यह झटका ऐसे समय मिला है जब राज्य के मंत्री वी. सोमन्ना और एम.सी. नारायण गौड़ा ने खुद को पार्टी की गतिविधियों से दूर कर लिया है। सूत्रों की माने तो ये दोनों भी कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं। पूर्व सीएम और कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने जब से बयान दिया है कि मौजूदा तमाम विधायकों के टिकट कटेंगे तो बीजेपी में भगदड़ की स्थिति बन रही है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें