कर्नाटक के कॉलेजों में मुसलिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद के मामले में अब कर्नाटक हाई कोर्ट के तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी। कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली पीठ के सामने गुरुवार के लिए इस केस को सूचीबद्ध किया गया है। कर्नाटक हाई कोर्ट की एकल पीठ ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई की और बड़ी बेंच को इसकी सुनवाई करने का फ़ैसला दिया।
हिजाब विवाद: 3 जजों की पीठ आज करेगी सुनवाई
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक में मुसलिम छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज जाने पर क्या दक्षिणपंथी समूहों और सरकार का आपत्ति जायज है?

अदालत का यह फ़ैसला कर्नाटक के कॉलेजों में हाल ही में हिजाब पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ बढ़ते विरोध के बीच आया है। इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन के बीच राज्य के कई ज़िलों में पथराव और लाठीचार्ज की घटनाएँ भी हुई हैं। छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद के बीच कर्नाटक में सभी स्कूल और कॉलेज तीन दिनों तक बंद रहेंगे।