कर्नाटक के कॉलेजों में मुसलिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद के मामले में अब कर्नाटक हाई कोर्ट के तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी। कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली पीठ के सामने गुरुवार के लिए इस केस को सूचीबद्ध किया गया है। कर्नाटक हाई कोर्ट की एकल पीठ ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई की और बड़ी बेंच को इसकी सुनवाई करने का फ़ैसला दिया।