'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़ी एक एफ़आईआर के मामले में राहुल गांधी, जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत को कर्नाटक हाई कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिट फिल्म केजीएफ़ चैप्टर-2 के संगीत के कथित कॉपीराइट उल्लंघन के लिए इन नेताओं पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी। इसको रद्द करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। लेकिन अदालत ने एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है।