कर्नाटक का नाटक जारी है। गुरुवार को कर्नाटक में एक के बाद एक चार घटनाक्रम हुए। सबसे पहले विधानसभा में मुख्यमंत्री ने विश्वास मत रखा, उसके बाद विश्वास मत में हो रही देरी के मद्देनज़र राज्यपाल ने स्पीकर को सलाह दी कि आप आज ही विश्वास मत पर वोट करवाएँ। लेकिन स्पीकर ने राज्यपाल की सलाह नहीं मानी और विधानसभा को शुक्रवार 11 बजे के लिए स्थगित कर दिया। उसके बाद बीजेपी विधायकों ने रात भर विधानसभा में धरने पर बैठने का एलान कर दिया।