loader

कर्नाटक के मंदिरों में 'सलाम' की जगह जल्द ही 'संध्या' आरती

कर्नाटक के मंदिरों में अब 'सलाम आरती' की जगह 'संध्या आरती' होगी। हिंदू मंदिरों की देखरेख करने वाले राज्य के सर्वोच्च निकाय ने इस मामले में एक प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी है। क़रीब सात महीने पहले इस प्रस्ताव की सिफारिश की गई थी। इसमें आरती के नाम में आने वाले फारसी शब्द को बदलकर संस्कृत शब्द से रखने की बात कही गयी थी।

यह सिफारिश इसलिए की गई थी क्योंकि कुछ लोगों ने सदियों पहले से चली आ रही आरती के उस नाम को लेकर आपत्ति की थी। कहा जाता है कि उस आरती के नाम से टीपू सुल्तान का कुछ जुड़ाव था। तब यह मामला एक मंदिर का था। कई हिंदू संगठनों के विरोध के बाद राज्य के मंड्या में मेलुकोटे चेलुवनारायण स्वामी मंदिर की 'सलाम आरती' का नाम 'संध्या आरती' करने की सिफारिश जिला प्रशासन ने की थी। सलाम आरती को सदियों से 'देवतीगे सलाम' प्रथा के तौर पर जाना जाता रहा है।

ताज़ा ख़बरें

ऐसा कहा जाता है कि टीपू सुल्तान के शासनकाल के दौरान मंदिर के पुजारियों ने पीठासीन देवता की 'देवतीगे सलाम' के नाम से प्रथा रोजाना शाम 7 बजे शुरू की थी। जानकार और राज्य धार्मिक परिषद के सदस्य काशेकोडी सूर्यनारायण भट ने पहले कहा था कि ये नाम टीपू के शासनकाल के दौरान हिंदू मंदिरों पर 'थोपे गए' थे। उन्होंने तब यह भी संकेत दिया था कि 'सलाम शब्द हमारा नहीं है'।

इसी मामले में शनिवार को संध्या आरती की मंजूरी दी गई। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार इस क़दम के बाद राज्य के हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (मुजरई) जल्द ही सीएम बसवराज बोम्मई, मुजरई मंत्री से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद आधिकारिक आदेश जारी करेंगे। इससे न केवल मेलुकोटे में बल्कि कर्नाटक के सभी मंदिरों में 'आरती' का नाम बदलने पर मुहर लग जाएगी। 

बता दें कि क़रीब सात महीने पहले यह मामला सुर्खियों में आया था। तब एक वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया था कि हिंदू नेताओं और धर्मिक परिषद के सदस्य बी नवीन ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर नाम बदलने की मांग की थी। उन्होंने नाम इसलिए बदलने की मांग की थी क्योंकि 'हिंदू लिपियों में इसका कोई अर्थ नहीं है'। इसमें खासकर 'सलाम' शब्द पर आपत्ति की गई थी क्योंकि यह फारसी शब्द है। और इसी वजह से इसका नाम संस्कृत शब्द 'संध्या आरती' करने की मांग की गई।
तब जिला कलेक्टर ने पांडवपुरा सहायक आयुक्त और मंदिर कार्यपालक अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दोनों अधिकारियों ने आरती का नाम बदलने के प्रस्ताव का समर्थन किया। हालाँकि तब मुजरई विभाग ने अभी इस पर आदेश जारी नहीं किया था।

इससे पहले विश्व हिंदू परिषद यानी विहिप ने भी कर्नाटक के ही एक अन्य मंदिर में ऐसी ही प्रथा का नाम बदलने की मांग की थी। विहिप ने कहा था कि कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर से देवतीगे सलाम को समाप्त किया जाए, क्योंकि यह मंदिर में टीपू सुल्तान को याद करने की एक रस्म है।

वैसे, टीपू सुल्तान को लेकर बीजेपी बार-बार मुद्दा उठाती रही है और इस वजह से इस पर विवाद भी होता रहा है। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 2019 में माध्यमिक स्कूलों के इतिहास की किताब से टीपू सुल्तान के पाठ को हटाने की बात की थी तो इस पर काफी विवाद हुआ था। कर्नाटक में सत्ता में आने के तुरंत बाद जुलाई में बीजेपी सरकार ने टीपू सुल्तान की जयंती समारोह को ख़त्म कर दिया था। यह एक वार्षिक सरकारी कार्यक्रम था जिसको सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू किया गया था। इसका 2015 से ही बीजेपी विरोध कर रही थी।

कर्नाटक से और ख़बरें

टीपू सुल्तान को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का दुश्मन माना जाता था। श्रीरंगपटना में अपने क़िले का बचाव करते समय ब्रिटिश सेना से लड़ाई के दौरान मई, 1799 में उनकी हत्या कर दी गई थी।

कई इतिहासकार टीपू को एक धर्मनिरपेक्ष और आधुनिक शासक के रूप में देखते हैं जिसने अंग्रेज़ों की ताक़त को चुनौती दी थी। टीपू एक राजा थे और किसी भी मध्ययुगीन राजा की तरह उन्होंने बग़ावत करने वाली प्रजा का मनोबल तोड़ने के लिये अत्याचार किया। मध्य युग के राजाओं का इतिहास ऐसी घटनाओं से भरा पड़ा है।

इतिहास में ऐसे ढेरों उदाहरण हैं, जो ये साबित करते हैं कि टीपू सुल्तान ने हिंदुओं की मदद की। उनके मंदिरों का जीर्णोंद्धार करवाया। उसके दरबार में लगभग सारे उच्च अधिकारी हिंदू ब्राह्मण थे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है- श्रंगेरी के मठ का पुनर्निर्माण। 

सम्बंधित खबरें

1790 के आसपास मराठा सेना ने इस मठ को तहस-नहस कर दिया था। मठ के स्वामी सच्चिदानंद भारती तृतीय ने तब मैसूर के राजा टीपू सुल्तान से मदद की गुहार लगायी थी। दोनों के बीच तक़रीबन तीस चिट्ठियों का आदान-प्रदान हुआ था। ये पत्र आज भी श्रंगेरी मठ के संग्रहालय में पड़े हैं। टीपू ने एक चिट्ठी में स्वामी को लिखा- “जिन लोगों ने इस पवित्र स्थान के साथ पाप किया है उन्हें जल्दी ही अपने कुकर्मों की सजा मिलेगी। गुरुओं के साथ विश्वासघात का नतीजा यह होगा कि उनका पूरा परिवार बर्बाद हो जायेगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें