loader

कर्नाटक: लिंगायत संत की आत्महत्या के पीछे हनी ट्रैप का मामला?

कर्नाटक में लिंगायत संप्रदाय के संत बसवलिंगा स्वामी की आत्महत्या के मामले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। बसवलिंगा स्वामी ने सोमवार सुबह अपने मठ में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच कर रहे अफसरों ने एनडीटीवी को बताया है कि एक महिला आपत्तिजनक वीडियो कॉल की आड़ में संत को ब्लैकमेल कर रही थी। संत ने जो सुसाइड नोट छोड़ा था उसमें दो नाम ऐसे हैं जो इस मठ से जुड़े हुए हैं। 

बसवलिंगा स्वामी पिछले 25 साल से कंचुगल बंदे मठ के मुख्य संत थे। यह मठ 400 साल से ज्यादा पुराना है। 

संत ने जो दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था उसमें कुछ लोगों पर आरोप लगाया था कि वे लोग उन्हें उनके पद से हटाना चाहते थे और इसके लिए उनका उत्पीड़न कर रहे थे। बसवलिंगा स्वामी 44 साल के थे। 

ताज़ा ख़बरें
बसवलिंगा स्वामी के द्वारा आत्महत्या करने का पता तब चला जब उन्होंने सोमवार सुबह अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद मठ के कर्मचारियों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उन्होंने संत को फंदे से लटकता हुआ पाया। 

सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि एक महिला ने संत के कुछ निजी पलों को अपने फोन के स्क्रीन रिकॉर्डिंग फंक्शन के जरिए कैप्चर कर लिया था। मामले की जांच कर रहे अफसरों के मुताबिक बसवलिंगा स्वामी ने अपने सुसाइड नोट में भी इस बात को लिखा है कि एक महिला ने उनके साथ यह सब किया। 

एनडीटीवी के मुताबिक, मामले की जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि इस महिला और कुछ लोगों ने संत को धमकी दी थी कि वह उनके चार आपत्तिजनक वीडियो को वायरल कर देंगे। पुलिस को इन लोगों के बारे में शुरुआती जानकारी मिल चुकी है। पुलिस महिला के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटा रही है। 

एनडीटीवी को सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मठ के अंदर या बाहर की राजनीति की भी भूमिका हो सकती है। कर्नाटक की राजनीति में मठों का बड़ा रोल होता है और कई संत राजनेताओं के संपर्क में भी रहते हैं। हालांकि यह पता चला है कि सुसाइड नोट में किसी भी राजनेता का नाम नहीं है। 

ताकतवर है लिंगायत समुदाय 

कर्नाटक में लिंगायत समुदाय की आबादी 17 फ़ीसदी है। 224 सीटों वाले कर्नाटक में इस समुदाय का असर 90-100 विधानसभा सीटों पर है। कर्नाटक में इस समुदाय के 500 मठ हैं। लिंगायत समुदाय की मान्यताओं को मानने वालों में निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हैं। बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने से पहले बीजेपी नेतृत्व को लिंगायत समुदाय के संतों ने चेताया था। 

कर्नाटक से और खबरें

पिछले महीने कर्नाटक के ही बेलागवी जिले में श्री गुरु मदीवालेश्वर मठ के पुजारी बसवसिद्दलिंग स्वामी अपने मठ में मृत मिले थे। उससे पहले एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस ऑडियो क्लिप में कहा गया था कि बसवसिद्दलिंग स्वामी अपने पद और ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं। 

यौन शोषण का आरोप 

पिछले महीने लिंगायत संत शिव मूर्ति शरणारू के खिलाफ जब कुछ नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था तो इसे लेकर देशभर में जबरदस्त चर्चा हुई थी। संत शिव मूर्ति शरणारू इन दिनों जेल में है। लिंगायत मठ के द्वारा संचालित एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि शिव मूर्ति शरणारू ने कहा था कि उनके खिलाफ लगे आरोप एक साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने दावा किया था कि वह निर्दोष साबित होंगे। 

Lingayat seer Basavalinga Swami death - Satya Hindi
कोई भी शख्स जीवन से संन्यास लेकर ही मठ में जाता है। संन्यास लेने का सीधा मतलब है कि वह किसी भी तरह के लोभ, लालच, वासना आदि से मुक्त हो चुका है। लेकिन मठ में रहने वाले लोगों पर अगर यौन शोषण के आरोप लगते हैं या फिर उन्हें हनीट्रैप किया जाता है, तो इससे पता चलता है कि धर्म को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे मठों में रहने वाले संत अभी भी सांसारिक जीवन के मोह में फंसे हुए हैं और खुद को तमाम लालच, प्रलोभनों से मुक्त नहीं कर पाए हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें