हासन से एनडीए प्रत्याशी प्रज्ज्वल रेवन्ना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "सांसद (रेवन्ना) की जर्मनी यात्रा के संबंध में विदेश मंत्रालय से न तो कोई राजनीतिक मंजूरी मांगी गई थी और न ही जारी की गई थी।" सवाल यह है कि विदेश मंत्रालय से राजनीतिक मंजूरी कौन मांगता है। कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया के मोदी को लिखे गए पत्र के जवाब में विदेश मंत्रालय की सफाई लचर है। सिद्धरमैया ने मोदी को लिखा है कि आप विदेश मंत्रालय से रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसल करने को कहें। लेकिन विदेश मंत्रालय कह रहा है कि जब तक अदालत नहीं आदेश करेगी, वो रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसल नहीं कर सकते। इस संकेत को आसानी से समझा जा सकता है।