कर्नाटक की बीजेपी सरकार राज्य में पढ़ाई जाने वाली किताबों से टीपू सुल्तान के टाइगर ऑफ मैसूर टाइटल को हटाने जा रही है। कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा है कि टीपू सुल्तान पर लिखे चैप्टर्स को किताबों से हटाने की कोई योजना नहीं है लेकिन कल्पनाओं पर आधारित संदर्भों को हटाया जाएगा।
कर्नाटक: टीपू सुल्तान का ‘टाइगर ऑफ मैसूर’ टाइटल किताबों से हटेगा
- कर्नाटक
- |
- 31 Mar, 2022
एक वक्त में टीपू सुल्तान की तारीफ में कसीदे पढ़ने वाले बीजेपी के नेता अब उसकी मुखालफत पर क्यों उतर आए हैं, इसका जवाब बीजेपी के नेताओं को ही देना चाहिए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर टाइगर ऑफ मैसूर टाइटल को लेकर कोई सुबूत किसी के पास है तो इसे बरकरार रखा जाएगा लेकिन टीपू सुल्तान के महिमामंडन वाला हिस्सा हटा दिया जाएगा।
कर्नाटक में कुछ दिन पहले एक कमेटी ने किताबों में बदलाव को लेकर कुछ सिफारिशें दी थी। ये सिफारिशें विशेषकर टीपू सुल्तान के संदर्भ में थीं।