केरल में शनिवार को एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह के दौरान आरएसएस से जुड़े ‘गण गीतम’ गाने पर विवाद हो गया। स्कूली छात्रों द्वारा गाये गए इस गाने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद गहराया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे रेलवे के माध्यम से सांप्रदायिक अभियान चलाने का प्रयास बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। जवाब में बीजेपी ने छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया।