केरल में शनिवार को एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह के दौरान आरएसएस से जुड़े ‘गण गीतम’ गाने पर विवाद हो गया। स्कूली छात्रों द्वारा गाये गए इस गाने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद गहराया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे रेलवे के माध्यम से सांप्रदायिक अभियान चलाने का प्रयास बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। जवाब में बीजेपी ने छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया।
वंदे भारत उद्घाटन में छात्रों के RSS गाना गाने पर विवाद, सांप्रदायिक प्रचार का आरोप
- केरल
- |
- 9 Nov, 2025

केरल में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा आरएसएस से जुड़ा गीत गाने पर विवाद खड़ा हो गया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे सांप्रदायिक प्रचार करार क्यों दिया?

केरल में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन में छात्राओं की प्रस्तुति। फोटो साभार: एक्स/@drm_tvc
ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया था। इस अवसर पर कोच्चि के सरस्वती विद्यानिकेतन पब्लिक स्कूल के 20 छात्रों और दो शिक्षकों ने ट्रेन के पहले रन में भाग लिया। वीडियो में छात्रों को मलयालम में ‘गण गीतम’ गाते हुए दिखाया गया है, जिसे दक्षिणी रेलवे ने ‘देशभक्ति गीत’ बताते हुए अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा था, 'एर्नाकुलम-केएसआर बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन विशेष में सवारियों के बीच आनंद का संगीत!' यह गीत आरएसएस के कार्यक्रमों में गाया जाता है। विपक्ष इस गाने को सांप्रदायिकता फैलाने वाला बता रहा है।






















