लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। इस चरण में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के कई दिग्गज नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की सीटों पर भी वोट डाले गए। बता दें कि 17वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में मतदान होगा। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके़ से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने देश भर में व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। पहले चरण के चुनाव प्रचार में कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक दलों ने पूरी ताक़त झोंक दी। आइए, इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों और उनकी सीटों पर एक नज़र डालते हैं।
पहले चरण में दाँव पर है इन नेताओं की प्रतिष्ठा
- चुनाव 2019
- |
- 11 Apr, 2019
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। पहले चरण में कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक दलों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाँव पर है।
