प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई की स्मिता प्रकाश को इंटरव्यू दे रहे थे। नए वर्ष का पहला दिन था। उसके पहले वर्ष के आख़िरी दिन सारे मीडिया में उनकी अंडमान निकोबार की यात्रा की खबरें भरी पड़ी थीं! उनका हर दिन एक इवेंट है।
2019 चुनाव की तैयारियों में बीजेपी से बहुत पीछे हैं विपक्षी दल
- चुनाव 2019
- |
- 3 Jan, 2019
जहां बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी 2019 की चुनाव तैयारियों में ज़ोर शोर से लग चुके हैं, विपक्षी दल बहुत पीछे छूट चुके हैं। वे अभी भी जनता के असंतोष के भरोसे ही हैं।

तीन जनवरी को पंजाब में मोदी जी की दो रैलियाँ हैं जालंधर और गुरुदासपुर में। जनवरी-फरवरी में बीस राज्यों में कुल सौ रैलियाँ प्लान हैं, सब पर महीनों से काम चल रहा है।