मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही वेब सीरीज ‘आश्रम-3’ की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर बवाल किया। सीरीज के शीर्षक (आश्रम-3) पर आपत्ति जताने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सीरीज के निर्माता और फिल्म मेकर प्रकाश झा की टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। प्रकाश झा पर स्याही फेंकी। वैनिटी वैन समेत आधा दर्जन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की।
बजरंग दल का हंगामा, प्रकाश झा पर स्याही फेंकी, टीम को पीटा, तोड़फोड़
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 25 Oct, 2021

फ़ाइल फ़ोटो
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर हंगामा किया है। उन्हें प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम-3’ के शीर्षक से आपत्ति है।
प्रकाश झा अपनी टीम के साथ भोपाल की पुरानी सेन्ट्रल जेल में वेब सीरीज के दृश्यों को फिल्मा रहे थे। सीरीज में लीड रोल निभा रहे बॉबी देओल समेत कई जाने-माने सितारे वहां मौजूद थे। रविवार शाम के वक़्त जेल परिसर के बाहर कुछ शॉट फिल्माये जा रहे थे।