loader

बीएसपी ने ग्वालियर, भिंड में बीजेपी की राह कर दी आसान?

बीएसपी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं होने से ग्वालियर और भिंड क्षेत्र में भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव की जीत दोहरा सकती है। 2013 के चुनाव में भाजपा 11 सीटें जीती थीं। लेकिन यदि बीएसपी और कांग्रेस के वोटों को एक साथ जोड़ दिया जाता तो दोनों क्षेत्रों की 16 में से 3 सीटें ही बीजेपी जीत पाती।
bsp forces congress at backfoot in gwalior and bhind - Satya Hindi
बीएसपी और कांग्रेस में अगर गठबंधन हो जाता तो ग्वालियर और भिंड क्षेत्र में पूरी चुनावी तसवीर ही बदल जाती। ऐसा इसलिए कि यूपी के झांसी और इटावा जिले से सटे ग्वालियर और भिंड क्षेत्र में मायावती का अच्छा-ख़ासा प्रभाव है। इसे पिछले चुनाव के नतीज़ों से भी समझा जा सकता है। बीएसपी पिछले चुनाव में भिंड सीट पर दूसरे नंबर पर रही थी और कांग्रेस को तीसरे स्थान पर धकेल दिया था। तब बीएसपी काे यहां कांग्रेस से दोगुना 45 हज़ार वोट मिले थे। भाजपा सिर्फ़ पांच हज़ार के अंतर से जीती थी। ग्वालियर के पोहरी सीट पर भी बीएसपी ने कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेल कर दूसरे स्थान पर काबिज़ हुई थी। 12 सीटों पर तो बीएसपी तीसरे और दो सीटों चौथे नंबर पर रही थी। ग्वालियर, भिंड क्षेत्र की सभी सीटों पर बीएसपी ने काफी वोट पाए थे। 
बीएसपी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं होने से बीजेपी के नेता काफी राहत महसूस कर रहे हैं। भाजपा नेता मानते हैं कि बीएसपी और कांग्रेस में गठबंधन होने पर अधिकतर सीटें अलायंस जीतता, लेकिन अब बीजेपी को फ़ायदा होगा। हालांकि, एक कांग्रेस नेता ने कहा है कि बीएसपी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उन्होंने इसके पीछे कारण बताया कि 2013 के चुनाव में इस क्षेत्र में आरक्षित दो सीटों पर बीएसपी चौथे स्थान पर रही थी।

अमित शाह और राहुल गांधी की नज़रें भी यहां गड़ीं

चुनाव में इस क्षेत्र के महत्व को इस बात से भी समझा जा सकता है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां कई रैलियां करने वाले हैं। शाह शिवपुरी, गुना और ग्वालियर में तो राहुल इन क्षेत्रों में दो दिन तक चुनावी रैलियां करेंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें