पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के 2018 के चुनाव का चर्चित नारा ‘माफ करो महाराज, एक बार फिर शिवराज’ को लोग भूले नहीं हैं। अगले माह संभावित राज्य विधानसभा की 27 सीटों के उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव जैसे ही हालात बन रहे हैं।
उपचुनाव: कमल नाथ को कहीं भारी न पड़ जाए सिंधिया पर हमलावर होना
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 20 Sep, 2020

अगले माह संभावित राज्य विधानसभा की 27 सीटों के उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव जैसे ही हालात बन रहे हैं।
बस अंतर यह है कि विधानसभा चुनाव के दौरान ‘दुश्मन’ रहे शिवराज और ‘महाराज’ (ज्योतिरादित्य) अब ‘एक’ हो चुके हैं। उधर, कमल नाथ और कांग्रेस की सिंधिया से खांटी दुश्मनी हो चुकी है।
इसी साल मार्च में कमल नाथ सरकार का तख्ता पलट हुआ था। तब कांग्रेस के कुल 22 विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। 27 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीख़ जल्द घोषित हो सकती है। अक्टूबर महीने में ही उपचुनाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं।