फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश में सियासत तेज़ हो गई है। विधानसभा की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच गुरूवार को कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद की अगुवाई में भोपाल में मैक्रों के ख़िलाफ़ बड़ा प्रदर्शन हुआ। कोरोना प्रोटोकाॅल के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों के ख़िलाफ़ शुक्रवार को एफ़आईआर दर्ज कर ली।

भोपाल के अलावा अलीगढ़ और मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन हुए। भारत के अतिरिक्त विश्व के दूसरे देशों में भी मुसलिम प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने फ़्रांस के राष्ट्रपति के बयान पर आक्रोश जताया और उनसे माफी मांगने को कहा।