मध्य प्रदेश में राम वन गमन पथ को विकसित करने और श्रीलंका में सीता माता के भव्य मंदिर के निर्माण सरीखे काम आरंभ करने वाली सूबे की सरकार और उसके मुखिया कमलनाथ महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर शाम को भोपाल में हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जाप कराने जा रहे हैं। कार्यक्रम में ‘खास के साथ आम लोग’ यानी प्रदेश वासी भी शामिल हो सकेंगे।