शौचालय में ठहरे मजदूर।
मध्य प्रदेश को शिवपुरी ज़िले से शर्मसार करने वाली फिर एक तसवीर सामने आयी है। लू के थपेड़ों और 45 डिग्री के लगभग ट्रेम्प्रैचर के बीच मजबूर मज़दूरों को सीमा पर बने शौचालयों में दिन बिताना पड़ा।
साथ लाये राशन और संसाधनों के ज़रिये मज़दूरों ने सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों से लगी छाँव में खाना पकाया। चूँकि धूप बेहद थी और लू चल रही थी, लिहाज़ा मज़दूरों ने खाना शौचालय के भीतर ही बैठकर खाया। कई लोगों ने शौचालयों के सामने गली में ही लेटकर अपनी थकान मिटाई।
कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मध्य प्रदेश की सरकार और अफ़सर इसी तरह का दिखावा कर रहे हैं। मजलूम मज़दूरों की सुध तभी ली जा रही है, जब मुख्यमंत्री या कोई बड़ा नेता ऑनलाइन अथवा मौक़े पर मौजूद हो। बाक़ी वक़्त मज़दूरों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया जा रहा है।