मध्य प्रदेश की तकदीर और तसवीर बदलने के भले ही लाख दावे किये जायें, लेकिन विद्रूप तसवीरों के सामने का आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता है। आदिवासी बाहुल्य शहडोल/अनूपपुर जिले से ऐसी ही शर्मनाक तसवीर सामने आयी है। समय पर सही इलाज नहीं मिलने से मां की मौत का आरोप लगाने वाले बेटों को शव वाहन नहीं मिला। बेटों ने अपनी बाइक पर पटिया बांधकर 80 किलोमीटर तक शव को ढोया और फिर मां का अंतिम संस्कार किया।
एमपी: शव वाहन नहीं, 80 KM बाइक पर लाश ले जाने की मजबूरी!
- मध्य प्रदेश
- |

- |
- 29 Mar, 2025


मध्य प्रदेश के शहडोल में एक शर्मनाक तसवीर सामने आई है। आरोप है कि न तो समय पर इलाज मिला और न ही मौत के बाद शव वाहन। बेटों को अपनी माँ के शव को बाइक पर ले जाना पड़ा।
अनूपपुर ज़िले की गुडारु गाँव की रहने वाली महिला जयमंत्री यादव को रविवार को शहडोल मेडिकल कॉलेज लाया गया था। सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। पहले उन्हें स्थानीय स्तर पर दिखाया गया। डॉक्टरों की सलाह और रेफर करने पर जयमंत्री को शहडोल मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया।


























