मध्य प्रदेश की तकदीर और तसवीर बदलने के भले ही लाख दावे किये जायें, लेकिन विद्रूप तसवीरों के सामने का आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता है। आदिवासी बाहुल्य शहडोल/अनूपपुर जिले से ऐसी ही शर्मनाक तसवीर सामने आयी है। समय पर सही इलाज नहीं मिलने से मां की मौत का आरोप लगाने वाले बेटों को शव वाहन नहीं मिला। बेटों ने अपनी बाइक पर पटिया बांधकर 80 किलोमीटर तक शव को ढोया और फिर मां का अंतिम संस्कार किया।