मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के भय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ही सूबे के 77 लाख किसानों को पैसे बाँट दिये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज़ पर मध्य प्रदेश ने भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है। योजना के तहत किसानों को दो हज़ार रुपये की पहली किस्त वितरित करने के लिए शनिवार को बड़ा जलसा रखा गया है। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने बिहार चुनावों की तारीख़ घोषित करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई तो शिवराज सरकार ने पैंतरा बदलते हुए किसानों के बैंक खातों में राशि का स्थानांतरण एक क्लिक पर आज ही कर डाला।