महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले कथित संत कालीचरण की गिरफ्तारी के तरीक़े पर मध्य प्रदेश सरकार ने एतराज जताया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है। गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था।