मध्य प्रदेश में फिर से दलित के साथ अमानवीय अत्याचार का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कटनी जिले के मटवारा गाँव में एक दलित युवक के साथ अमानवीय और दिल दहला देने वाली इस घटना ने पूरे राज्य सहित देश को स्तब्ध कर दिया है। अवैध खनन का विरोध करने पर चार लोगों ने कथित तौर पर राजकुमार चौधरी नामक युवक को लाठी-डंडों से पीटा, जातीय गालियां दीं और उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया।
एमपी में अमानवीयता: अवैध खनन का विरोध करने पर दलित पर पेशाब किया, पीटा
- मध्य प्रदेश
- |
- 17 Oct, 2025
मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी। अवैध खनन का विरोध करने वाले दलित युवक पर न केवल पेशाब किया गया, बल्कि बेरहमी से पीटा भी गया।

पीड़ित राजकुमार चौधरी
यह घटना 14 अक्टूबर की शाम को हुई, जब पीड़ित अपनी मां के साथ घर लौट रहा था। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं।