मध्य प्रदेश के खरगोन में पिछले दिनों सांप्रदायिक हिंसा की आग अभी पूरी तरह से ठंडी भी नहीं पड़ी है, इस बीच मालवा के नीमच में सांप्रदायिक तनाव के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
नीमच शहर के कचहरी क्षेत्र से लगे फव्वारा चौक पर स्थित 86 साल पुरानी एक दरगाह को हटाकर उसकी जगह हनुमान प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल मचा हुआ है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल तथा अन्य हिन्दूवादी संगठनों ने पूरे मामले को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। शुक्रवार को शहर बंद की घोषणा की गई है।
नीमच बारूद के ढेर पर, गैरकानूनी ढंग से रखी गई मूर्ति
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
नीमच के डीएम ने कहा है कि दरगाह के पास हनुमान मूर्ति गैरकानूनी ढंग से रखी गई है। जबकि वीएचपी और अन्य दक्षिणपंथी संगठन इस बात पर अड़े हैं कि मूर्ति हटाई गई हे तो इस दरगाह को भी हटाया जाए। हालांकि दरगाह पुरानी है और उसका जिक्र सरकारी अभिलेखों में हैं।

दरगाह के पास हनुमान चालीसा पढ़ते विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता