loader
दरगाह के पास हनुमान चालीसा पढ़ते विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता

नीमच बारूद के ढेर पर, गैरकानूनी ढंग से रखी गई मूर्ति

मध्य प्रदेश के खरगोन में पिछले दिनों सांप्रदायिक हिंसा की आग अभी पूरी तरह से ठंडी भी नहीं पड़ी है, इस बीच मालवा के नीमच में सांप्रदायिक तनाव के मामले ने तूल पकड़ लिया है।नीमच शहर के कचहरी क्षेत्र से लगे फव्वारा चौक पर स्थित 86 साल पुरानी एक दरगाह को हटाकर उसकी जगह हनुमान प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल मचा हुआ है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल तथा अन्य हिन्दूवादी संगठनों ने पूरे मामले को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। शुक्रवार को शहर बंद की घोषणा की गई है।
ताजा ख़बरें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नीमच के ताजा हालातों को लेकर कलेक्टर मयंक अग्रवाल और जिले के अन्य प्रशासनिक अफसरों से बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर अग्रवाल को निर्देशित किया है कि शांति व्यवस्था के लिए समुचित कार्रवाई करें।बता दें, नीमच में मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर जमकर बवाल हुआ था। देखते ही देखते यह पूरा मामला सांप्रदायिक तनाव में बदला गया था। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजना पड़ी थीं। आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। नीमच सिटी में धारा 144 लगाना पड़ी थी। नीमच के कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मीडिया को बताया है-

1936 के राजस्व रिकार्ड के अनुसार पुरानी कचहरी क्षेत्र में लक्ष्मी नारायण मंदिर और दो दरगाह हैं। वर्तमान में जो मूर्ति रखी गई, वह दो दिन पूर्व ही रखी गई थी। इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह किया गया था।’


- मयंक अग्रवाल, कलेक्टर, नीमच, मध्य प्रदेश

घटनाक्रम मंगलवार की शाम से शुरू हुआ था। फव्वारा चौक दरगाह क्षेत्र में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने पहुंचे लोगों और इसका विरोध करने वालों को पुलिस ने चर्चा के लिए कंट्रोल रूम बुलाया था। कंट्रोल रूम जाने के पहले पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी हो गई थी। एक बाइक को पेट्रोल डालकर फूंक दिया गया था। जबकि आधा दर्जन अन्य वाहन तोड़ डाले गये थे। पत्थरबाजी में नीमच कोतवाली के टीआई चोटिल हुए थे। पुलिस के वाहन भी फूटे थे। धरपकड़ करने पहुंचने पर पुलिस पर अलग-अलग जगहों पर भी पत्थर फेंके गये थे।तनाव को रोकने और हिंसा न फैले इस दृष्टि से पुलिस ने दरगाह और पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था। परिसर में स्थापित की गई हनुमान जी की प्रतिमा को यहां से हटाकर कोतवाली थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में विराजित करा दिया गया था।
Neemuch fully charged on Communal lines,  Illegal Idol placed - Satya Hindi
नीमच की प्राचीन दरगाह, जिसे हटाने की मांग बीजेपी और आरएसएस से जुड़े संगठन कर रहे हैं
हिन्दू समाज के लोगों का आरोप था कि सरकारी जगह पर अवैध तरीके से दरगाह बनी हुई है। हनुमान प्रतिमा की स्थापना वे करना चाहते थे। प्रतिमा की स्थापना कर भी ली थी, लेकिन मुस्लिम समाज के दबाव में आकर प्रशासन ने प्रतिमा को हटा दिया।

हनुमान चालीसा का पाठ

पूरे विवाद के बीच बुधवार शाम को बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर हिन्दूवादी संगठनों ने फव्वारा चौक की दरगाह और बेहद तनावग्रस्त इस क्षेत्र में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा, लेकिन तनाव के हालात बने रहे।

मध्य प्रदेश से और खबरें

विश्व हिन्दू परिषद की तीन मांगें हैं

विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष अनुपाल सिंह झाला ने जिला प्रशासन से तीन मांगें की हैं। इन मांगों में - पुरानी कचहरी परिसर को प्रशासन अपने कब्जे में ले, अन्य समाज के अतिक्रमण को हटायेे और परिसर में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में बालाजी महाराज (हनुमान जी) की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित करे, मांगें शामिल हैं।अपनी मांगों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को नीमच सिटी बंद करने का ऐलान किया है। विहिप-बजरंग दल और अन्य संगठनों ने कहा है, ‘मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज कर दिया जायेगा।’
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें