मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलिया कलां गांव में दंबगों ने दलित बेटी की बारात में जमकर बवाल किया। बाद में पुलिस के साये में बारात गांव पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में फेरे पड़े एवं बारात विदा हुई। यह वही गांव है, जहां इसी साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक आदिवासी महिला की बगिया के बेर खाये थे और महिलाओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था।
एमपी: दंबगों ने दलित बेटी की बारात रोकी, टेंट उखाड़ा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 19 May, 2022

दबंगों ने एक दलित परिवार से बारात वापस ले जाने को लेकर गुंडागर्दी की। राजगढ़ जिले में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।
राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील के पिपलिया कलां गांव निवासी बिरम मेघवाल की बेटी अनीता मेघवाल का रविवार को विवाह था। बारात राजगढ़ जिले के पाठन खुर्द गांव से आयी थी।
पाठन खुर्द गांव में रहने वाले कंवर लाल मेघवाल जब अपने बेटे राहुल की बारात को लेकर पहुंचे तो दबंगों ने पिपलिया कलां गांव से पहले पड़ने वाले छापीहेड़ा गांव में बारात को रोक दिया और बताया कि पिपलिया कलां में हंगामा हो रहा है।