मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस ने अब स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव और संचालक को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना से निपटने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य संचालक (प्रशासन) और सीनियर आईएएस अफ़सर जे. विजय कुमार के भी एक दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने की ख़बर आई थी।
कोरोना : एमपी में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव, संचालक पॉजिटिव, हड़कंप
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 4 Apr, 2020

मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस ने अब स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव और संचालक को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
अब दो नये अधिकारियों के पाॅजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महक़मे समेत मध्य प्रदेश की नौकरशाही में हड़कंप मच गया है। खबर है कि वे एक दर्जन आला अफ़सर क्वरेंटीन हो गये हैं जो कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी सरकारी बैठकों में नियमित रूप से शामिल हो रहे थे।