मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस ने अब स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव और संचालक को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना से निपटने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य संचालक (प्रशासन) और सीनियर आईएएस अफ़सर जे. विजय कुमार के भी एक दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने की ख़बर आई थी।