केन्द्र और मध्य प्रदेश की सरकार के खिलाफ अपने पत्र समूह में ‘आग उगल’ रहे दैनिक भास्कर के मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा गुरूवार तड़के छापेमारी की सूचना है। भोपाल के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित भास्कर समाचार पत्र कार्यालय और अरेरा कालोनी में रहने वाले अखबार के मालिक सुधीर अग्रवाल के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई हो रही है।