केन्द्र और मध्य प्रदेश की सरकार के खिलाफ अपने पत्र समूह में ‘आग उगल’ रहे दैनिक भास्कर के मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा गुरूवार तड़के छापेमारी की सूचना है। भोपाल के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित भास्कर समाचार पत्र कार्यालय और अरेरा कालोनी में रहने वाले अखबार के मालिक सुधीर अग्रवाल के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई हो रही है।
दैनिक भास्कर समूह के 40 ठिकानों पर छापेमारी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

भास्कर ग्रुप के मालिक सुधीर अग्रवाल का घर।
दैनिक भास्कर के मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा गुरूवार तड़के छापेमारी की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार सुबह भोपाल में प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित ‘द्वारका सदन’ में रेड की है।
‘द्वारका सदन’ में बुधवार देर रात और सुबह की पाली में डिजिटल मीडिया में काम करने वाले करीब दो दर्जन कर्मचारियों के मोबाइल फोन, छापामार टीम द्वारा अपनी सुरक्षा में ले लेने की सूचना भी सूत्रों ने दी है। भोपाल ऑफिस के कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों को भी सर्वे टीम ने अपनी जद में लेते हुए छानबीन शुरू की है।