मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में सोमवार को हुई एक ओएसडी की नियुक्ति सुर्खियों में रही। दरअसल, जिस शख्स को ओएसडी बनाया गया, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खिल्ली’ उड़ाने का आरोप है। ओएसडी बनाये गये शख्स का मोदी से जुड़ा कटाक्ष भरा एक पुराना ट्वीट मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल रहा। मध्य प्रदेश सरकार में ओएसडी बनाये गये इस शख्स का नाम तुषार पांचाल है।