उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब समाजवादी पार्टी ने एनसीपी के साथ गठबंधन किया है। सपा नेता अखिलेश यादव ने गुरुवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से टेलीफोन पर बातचीत कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनसीपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने शरद पवार को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए भी आमंत्रित किया है। शरद पवार ने अखिलेश यादव का यह आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और बहुत जल्द शरद पवार उत्तर प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करते नज़र आ सकते हैं।
यूपी चुनाव: पवार ने अखिलेश के साथ किया गठबंधन, प्रचार भी करेंगे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Jan, 2022

बीजेपी से मंत्रियों और विधायकों के छोड़ने से मची हलचल के बीच समाजवादी पार्टी और एनसीपी ने यूपी चुनाव के लिए गठबंधन किया है। जानिए, क्या कहा एनसीपी ने।
यह गठबंधन की घोषणा तब की गई है जब राज्य की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में इस समय उथल-पुथल का दौर चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी से मंत्रियों और विधायकों का पार्टी छोड़ना जारी है। अभी तक योगी मंत्रिमंडल से तीन मंत्री इस्तीफा देकर अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।