अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर बाइक पर पीछे बैठे होने की तसवीर डाली तो लोगों ने ट्रैफिक नियम तोड़ने की शिकायत कर दी। दरअसल, अमिताभ ने जो तसवीर साझा की है उसमें न तो वह और न ही बाइकर हेलमेट लगाए हुए दिखते हैं।
बिना हेलमेट बाइक पर अमिताभ बच्चन दिखे तो विवाद, जानें क्या सफाई दी
- महाराष्ट्र
- |
- 16 May, 2023
बिना हेलमेट पहने बाइक पर पीछे बैठे हुए खुद की तसवीर को साझा कर अमिताभ बच्चन विवादों में फँस गए। जानिए, ट्रैफिक नियमों को लेकर जब पुलिस ने कार्रवाई की बात कही तो बच्चन ने क्या सफाई दी।

इसके साथ ही अमिताभ ने फोटो का कैप्शन दिया है, 'सवारी के लिए धन्यवाद दोस्त.. आपको नहीं जानता.. लेकिन आपने एहसान किया और मुझे काम की जगह पर समय पर पहुंचा दिया... तेजी से और न सुलझने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए... धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट वाले।'