कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर लॉकडाउन की चेतावनी देते रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जब कहा कि अब लॉकडाउन की तैयारी करें तो इसका विरोध भी शुरू हो गया। बीजेपी से ही नहीं, उद्धव सरकार के गठबंधन के सहयोगी दल एनसीपी से भी। एनसीपी नेता नवाब मलिक का कहना है कि लॉकडाउन से लोगों की नौकरियाँ जाएँगी और अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी। बीजेपी ने तो विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। अब दुविधा यह हो गई है कि लॉकडाउन लगेगा या नहीं?
महाराष्ट्र में कोरोना: मंत्री ही 'विरोध' में तो कैसे लगेगा लॉकडाउन?
- महाराष्ट्र
- |
- 30 Mar, 2021
उद्धव ठाकरे ने जब कहा कि अब लॉकडाउन की तैयारी करें तो इसका विरोध भी शुरू हो गया। बीजेपी से ही नहीं, उद्धव सरकार के गठबंधन के सहयोगी दल एनसीपी से भी। अब दुविधा यह हो गई है कि लॉकडाउन लगेगा या नहीं?

सरकार लॉकडाउन पर विचार तब कर रही है और दूसरे दलों की इस पर प्रतिक्रिया तब आ रही है जब महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू हो गया लगता है। रविवार को ही राज्य में एक दिन में 40 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए थे। सोमवार को 31 हज़ार से ज़्यादा मामले आए। क़रीब हफ़्ते भर से राज्य में हर रोज़ 30 हज़ार से ज़्यादा मामले आ रहे हैं। इस बीच राज्य में 28 मार्च से ही रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। सार्वजनिक सभाओं पर भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है।