महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी ही पार्टी के एक सांसद निशिकांत दुबे के उस विवादास्पद बयान पर कड़ी नाराज़गी जताई है, जिसमें उन्होंने ठाकरे परिवार को निशाना बनाते हुए कहा था कि 'पटक-पटक कर मारेंगे।' इस बयान ने जल्द ही होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है और विपक्षी दलों ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। इस विवाद ने फडणवीस को अपने ही सांसद को कड़ी फटकार लगाने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने सांसद को सार्वजनिक रूप से ऐसी बयानबाज़ी से बचने की हिदायत दी है।