कोरोना से निपटने में मुंबई का धारावी मॉडल बेहतर साबित हुआ है। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अच्छा बताया। लेकिन इसे दूसरे शहरों में क्यों नहीं आजमाया जा रहा है?
ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने का एक कारण यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी तंत्र उतनी चाक चौबंद नहीं दिखाई पड़ता है। साथ ही लॉकडाउन में छूट के बाद बड़ी संख्या में मुंबई में रहने वाले परिवारों का गाँव में आना जाना बढ़ा है।