मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े सवालों के घेरे में हैं। ख़ुद एनसीबी ही उनके ख़िलाफ़ जांच कर रही है। क्या वे बेदाग साबित होंगे?
जांच अधिकारियों ने गोसावी के बॉडीगार्ड और वानखेड़े पर आरोप लगाने वाले प्रभाकर सैल से संबंधों के बारे में पूछा तो वानखेड़े ने बताया कि वह प्रभाकर से पहले कभी नहीं मिले हैं। क्रूज़ पर ही गोसावी ने प्रभाकर से उनका परिचय कराया था।