महाराष्ट्र सीएम पद पर एकनाथ शिंदे ने एक तरह से हथियार डाल दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहेंगे वही आख़िरी फ़ैसला होगा। यानी उन्होंने सीएम पद पर पीएम मोदी और बीजेपी की बात मानने की बात कही है।
शिंदे ने हथियार डाले! बोले- सरकार गठन में शिवसेना बाधा नहीं बनेगी
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Nov, 2024
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चली आ रही खींचतान के बीच अब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जानिए, उन्होंने क्या कहा।

शिवसेना महाराष्ट्र के सीएम पर बीजेपी के फ़ैसले का पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने कहा, 'मैंने कल पीएम को फोन किया और आश्वस्त किया कि मैं सरकार गठन में बाधा नहीं बन रहा हूं... एनडीए/महायुति नेता के तौर पर आपका जो भी फैसला होगा, वह हमें स्वीकार्य होगा। शिवसेना बीजेपी के फैसले का पूरा समर्थन करेगी...। मैंने कल ही सीएम पर लिए गए फ़ैसले से उन्हें अवगत करा दिया था।' (वीडियो- हिंदी में शिंदे के बयान 14:30 के बाद है)