मुंबई पुलिस ने फोन टैपिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को पहले थाने में तलब किया लेकिन अब सुरक्षा कारणों से उनके घर में ही पूछताछ करगी।
सत्य हिंदी को मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इससे पहले दो बार देवेंद्र फडणवीस को फोन टैपिंग मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए बंद लिफाफे में सवाल भेजे गए थे लेकिन फडणवीस दोनों ही बार पुलिस द्वारा भेजे गए सवालों के जवाब पुलिस को देने में नाकाम रहे। जिसके बाद अब मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने देवेंद्र फडणवीस को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।