शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां संजय राउत को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है वहीं दूसरी ओर राउत के ख़िलाफ़ एक महिला को अश्लील गाली देने और धमकाने का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। राउत पर आरोप है कि उन्होंने गोरेगांव के पत्रा चॉल जमीन घोटाले मामले की एक पीड़िता के साथ गाली गलौज की और उसे धमकी दी। राउत की यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसके बाद पीड़ित महिला ने राउत के ख़िलाफ़ मुंबई के वाकोला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।