loader
परिसर में शोकसभा रखी गई थी।(फाइल फोटो)

छात्र आत्महत्या: आईआईटी बॉम्बे पैनल ने जातिगत भेदभाव को नकारा

आईआईटी बॉम्बे में छात्र दर्शन सोलंकी की कथित आत्महत्या की जाँच के लिए संस्थान द्वारा गठित एक जांच समिति ने पाया है कि छात्र के साथ जातिगत भेदभाव किए जाने का कोई सबूत नहीं है। इसके साथ ही इसने उसके 'बिगड़ते शैक्षणिक प्रदर्शन' को आत्महत्या जैसे क़दम उठाने के पीछे एक संभावित कारण का संकेत दिया है।

अहमदाबाद के केमिकल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र सोलंकी ने सेमेस्टर की परीक्षा ख़त्म होने के एक दिन बाद 12 फरवरी को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सोलंकी के परिवार ने आरोप लगाया कि कैंपस में उनके साथ जाति-आधारित भेदभाव किया गया, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। छात्र की बहन जाह्नवी सोलंकी ने एनडीटीवी से कहा था कि घटना वाले दिन उसने मुझसे और चाची से कैंपस में होने वाले जातिगत भेदभाव पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह पिछले महीने जब घर आया था तब भी उसने परिवार वालों को कैंपस में हो रहे जातिगत भेदभाव के बारे में बताया था। उसने बताया था कि जब उसके दोस्तों को पता चला कि वह अनुसूचित जाति से है तो उसके प्रति उनका व्यवहार बदल गया, उन्होंने बात करना बंद कर दिया, साथ घूमना बंद कर दिया।

ताज़ा ख़बरें

तब संस्थान में दलित छात्रों के लिए काम करने वाले एक समूह एपीपीएससी यानी आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल IIT बॉम्बे ने ट्वीट किया था, 'हम एक 18 वर्षीय दलित छात्र दर्शन सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जो 3 महीने पहले अपने बीटेक के लिए आईआईटी बॉम्बे में शामिल हुए थे। हमें यह समझना चाहिए कि यह एक व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि एक संस्थागत हत्या है।'

इसने बयान जारी कर कहा था कि 'हमारी शिकायतों के बावजूद संस्थान ने दलित बहुजन आदिवासी छात्रों के लिए स्थान को समावेशी और सुरक्षित बनाने की परवाह नहीं की। प्रथम वर्ष के छात्रों को आरक्षण विरोधी भावनाओं और गैर-योग्यता के ताने के मामले में सबसे अधिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। हाशिए वाले समूह से फैकल्टी और काउंसलर की कमी है।'

आत्महत्या का वह मुद्दा बनने के बाद आईआईटी-बॉम्बे ने मौत की परिस्थितियों की जांच के लिए रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर नंद किशोर की अध्यक्षता में एक 12 सदस्यीय समिति का गठन किया था। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि समिति ने 2 मार्च को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी है और इसकी एक प्रति केंद्र सरकार के साथ भी साझा की गई है। सूत्रों के अनुसार जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केवल सोलंकी की बहन ने कहा है कि उनके भाई ने 'आईआईटी बॉम्बे में कुछ छात्रों द्वारा सामना किए गए जाति-संबंधी मुद्दों का ज़िक्र किया था और उन्होंने खुद भी इसका सामना किया था।'
महाराष्ट्र से और ख़बरें

रिपोर्ट में कहा गया है कि आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल और अंबेडकराइट स्टूडेंट्स कलेक्टिव के सदस्य, जिन्होंने समिति के सामने गवाही दी, उन्होंने कैंपस में जातिगत भेदभाव के उदाहरण रखे, लेकिन 'उनमें से कोई भी कभी भी दर्शन सोलंकी से न तो मिला था या न ही सीधे तौर पर जानता था कि सोलंकी व्यक्तिगत रूप से किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहा है या नहीं।'

अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है, 'इसलिए, डीएस (दर्शन सोलंकी) की बहन के बयान के अलावा, डीएस द्वारा आईआईटी बॉम्बे में रहने के दौरान प्रत्यक्ष जाति-आधारित भेदभाव का कोई विशेष सबूत नहीं है।'

ख़ास ख़बरें

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति ने सोलंकी के शैक्षणिक प्रदर्शन के बारे में बात की है। यह कहती है कि एक विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयों में सोलंकी का प्रदर्शन "बहुत खराब" था। उसमें कहा गया है, 'यह भी लगता है कि डीएस को व्याख्यान समझने में कठिनाइयाँ थीं जो शायद उन्हें गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती थीं और उन्होंने कक्षाओं को छोड़ना शुरू कर दिया था... इसलिए, बिगड़ते शैक्षणिक प्रदर्शन की निराशा एक बहुत मज़बूत कारण लगती है जिसने डीएस को बहुत गंभीरता से प्रभावित किया होगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें