शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) जारी कर दिया है। इसमें सेक्युलर शब्द पर जोर दिया गया है। इसके अलावा किसानों को राहत देने पर भी फ़ोकस है। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में किसान समस्याओं का सामना कर रहे हैं और हमारी सरकार किसानों के लिए सबसे अच्छा काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह एक स्थिर सरकार होगी। तीनों दलों के इस गठबंधन को महा विकास अघाडी का नाम दिया गया है।