अजित पवार और शरद पवार की ताजा दो मुलाकातों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म हो गया है। चर्चा इस बात की है कि क्या चाचा और भतीजे के बीच फिर कोई खिचड़ी पक रही है। रविवार को दोनों की मुलाकात के बाद सोमवार को फिर दुबारा वे मिले हैं। अजीत पवार सोमावार को अपने साथ महाराष्ट्र कैबिनेट में शपथ लेने वाले 8 मंत्रियों के साथ शरद पवार से मिलने पहुंचे थे। लगातार दो दिनों तक दोनों की इस मुलाकात के कई मतलब निकाले जा रहे हैं।