महाराष्ट्र से बीजेपी के सांसद संजय पाटिल ने कहा है कि ईडी उनके पीछे नहीं आएगी। इसकी वजह भी उन्होंने बताई है। उनके मुताबिक़, इसकी वजह ये है कि वे बीजेपी के सांसद हैं। संजय पाटिल महाराष्ट्र की सांगली सीट से सांसद हैं।
ईडी मेरे पीछे नहीं आएगी क्योंकि मैं बीजेपी सांसद हूं: संजय पाटिल
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Oct, 2021
मोदी सरकार पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स जैसी प्रतिष्ठित जांच एजेंसियों को विरोधी दलों के नेताओं और उनके रिश्तेदारों के वहां छापेमारी करने भेजती है।

पाटिल ने यह बात कोई बंद कमरे में दबे-छिपे नहीं कही है। उन्होंने यह बात एक मंच पर खुलेआम कही है। हज़ारों लोगों की भीड़ में और वह भी लोगों को संबोधित करते हुए।
सांसद जैसे जिम्मेदार पद पर बैठा शख़्स ऐसा बयान तभी देगा, जब वह इस बात के लिए मुतमईन हो कि वास्तव में कोई एजेंसी उसका बाल बांका नहीं कर सकती, क्यों नहीं कर सकती, इसका कारण सांसद ने बता दिया है।