देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और महाराष्ट्र कभी समाजवादी नेताओं और श्रमिक आन्दोलनों का केंद्र हुआ करते थे, लेकिन आज राजनीति का रंग बदलकर कुछ और हो चुका है। धरना, प्रदर्शन और जन आन्दोलनों के दौरान एक जमाने में इस शहर पर लाल झंडा लहराता था। भीम राव अम्बेडकर, एस. ए. डांगे, मधु दंडवते, जॉर्ज फ़र्नांडीज, मधु लिमये, एस.एम. जोशी, बापू कालदाते, मृणाल गोरे, अहिल्या रांगणेकर, दत्ता सामंत, प्रमिला दंडवते जैसे दर्जनों नाम हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में कांग्रेस के ख़िलाफ़ विपक्ष की झंडाबरदारी की।