क्या भारतीयों का दिमाग और बुद्धि विदेशी प्रभाव में है? क्या भारतीय शिक्षा प्रणाली पर विदेशी प्रभाव है? कम से कम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तो यही मानते हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि भारतीयों को अपनी ज्ञान परंपरा को समझने और उसका महत्व जानने के लिए मैकाले शिक्षा पद्धति के विदेशी प्रभाव से पूरी तरह मुक्त होना होगा। उन्होंने तर्क दिया कि सभी भारतीयों ने मैकाले शिक्षा पद्धति के तहत शिक्षा प्राप्त की है, जिसके कारण हमारा दिमाग और बुद्धि विदेशी हो गए।