पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक भूचाल के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को आख़िरी समय तक अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। एनसीपी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनसीपी आखिरी दम तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़ी रहेगी।