पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक भूचाल के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को आख़िरी समय तक अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। एनसीपी की बैठक के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनसीपी आखिरी दम तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ खड़ी रहेगी।
आखिरी दम तक उद्धव ठाकरे के साथ रहेंगे: अजित पवार
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Jun, 2022

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के मद्देनज़र सरकार की सहयोगी पार्टी एनसीपी की बैठक में आज क्या फ़ैसला लिया गया? जानिए एनसीपी नेता अजित पवार ने क्या कहा।
इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत के उस बयान पर भी नाराज़गी जताई है जिसमें राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र की सरकार से शिवसेना बाहर निकल सकती है। अजित पवार ने कहा कि वह संजय राउत द्वारा दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करेंगे।