मनसुख हिरेन हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। स्पेशल एनआईए कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट में एनआईए ने कहा है कि मुंबई पुलिस के बर्खास्त पुलिस अफसर सचिन वाज़े ने मनसुख हिरेन की हत्या की सुपारी पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को दी थी। इसके लिए वाज़े ने प्रदीप शर्मा को एक मोटी रक़म अदा की थी। इसके बाद शर्मा ने अपने पंटरों के ज़रिए मनसुख को मौत के घाट उतार दिया था। मनसुख हिरेन की 4 मार्च को ठाणे के कलवा में हत्या की गई थी और उसकी बॉडी को खाड़ी में फेंक दिया था। इस पर काफ़ी राजनीतिक बवाल हुआ था और सचिन वाज़े समेत प्रदीप शर्मा तक की गिरफ्तारी हुई थी।