महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस चलेगा या घर वापसी होगी! यह सवाल इन दिनों प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजस्थान के एपिसोड के बाद इस पर चर्चाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी हैं। लेकिन पहले जो चर्चाएं बंद दरवाजों के भीतर हुआ करती थीं, अब उनको लेकर सार्वजनिक रूप से बयान दिए जाने लगे हैं।