महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस चलेगा या घर वापसी होगी! यह सवाल इन दिनों प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजस्थान के एपिसोड के बाद इस पर चर्चाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी हैं। लेकिन पहले जो चर्चाएं बंद दरवाजों के भीतर हुआ करती थीं, अब उनको लेकर सार्वजनिक रूप से बयान दिए जाने लगे हैं।
क्या महाराष्ट्र में घर वापसी करेंगे बीजेपी नेता?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 19 Jul, 2020

महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस चलेगा या घर वापसी होगी! यह सवाल इन दिनों प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक सप्ताह में महाराष्ट्र की राजनीति में कई महत्वपूर्ण बयान आये हैं। पहला बयान आया प्रदेश की वर्तमान सरकार के शिल्पकार शरद पवार का।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक व राज्यसभा सदस्य संजय राउत को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “प्रदेश में ऑपरेशन लोटस सफल नहीं होगा क्योंकि यहां मैं बैठा हूँ।” उसके बाद बयान आया उनके करीबी तथा महाराष्ट्र की राजनीति के मंझे हुए नेता छगन भुजबल का।