महाराष्ट्र के नासिक में टैंकर से ऑक्सीज़न रिफिलिंग के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती 22 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई है। लीक होने के दौरान क़रीब 30 मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पताल में बाधित रही। शुरुआती रिपोर्टों में भी कहा गया है कि इन मरीज़ों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। मारे गए सभी मरीज़ वेंटिलेटर पर थे।
महाराष्ट्र- टैंकर लीक से ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, 22 कोरोना मरीज मरे
- महाराष्ट्र
- |
- 21 Apr, 2021
महाराष्ट्र के नासिक में टैंकर से ऑक्सीज़न रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से अस्पताल में भर्ती 22 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई। सभी मारे गए सभी मरीज़ वेंटिलेटर पर थे।

यह हादसा नासिक के ज़ाकिर हुसैन अस्पताल में हुआ। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि सरकार इस मामले को देखेगी और पूरी जाँच कराएगी कि हादसा किन वजहों से हुआ और इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है।