अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में पनवेल से डुप्लिकेट मतदाताओं का मामला सामने आया है। डुप्लिकेट मतदाताओं की इस कहानी का खुलासा किया है अंग्रेजी पत्रिका फ्रंटलाइन ने। कहानी शुरू होती है 2024 के लोकसभा चुनाव से। इस चुनाव के नतीजे महाविकास आघाड़ी के नेता बलराम पाटील के लिए बहुत चौंकाने वाले रहे। उनको लगा कि कहीं ना कहीं वोटर लिस्ट में कुछ गड़बड़ है। चूंकि विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले थे इसलिए बलराम पाटील ने सोचा कि क्यों ना वो इस लोकसभा सीट में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट को जांच लें। जब पाटील ने जांच की तो उन्हें चार विधानसभा सीट पर 85 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले। उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 : पनवेल में थे 85 हज़ार डुप्लीकेट मतदाता: रिपोर्ट
- महाराष्ट्र
- |
- 22 Aug, 2025
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पनवेल में मतदाता सूची में 85 हज़ार डुप्लीकेट वोटरों का बड़ा खुलासा। रिपोर्ट ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए।

प्रतीकात्मक तस्वीर
फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र की जिस सीट को लेकर बवाल मचा हुआ है वो है मुंबई का मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का हिस्सा पनवेल। पनवेल लोकसभा सीट पर 85211 डुप्लीकेट वोटर मिले हैं।