फ़िल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के एक दिन बाद भी अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि आख़िरकार सिद्धार्थ की मौत किस वजह से हुई। सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम हो चुका है लेकिन ना तो डॉक्टर और ना ही मुंबई पुलिस सिद्धार्थ की मौत के बारे में कुछ कह पा रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पुलिस और डॉक्टरों की टीम इस मामले में फूंक-फूंक कर क़दम रख रही है। यही कारण है कि पुलिस ने सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर का हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी कराने का फ़ैसला किया है, जिसकी जाँच रिपोर्ट से पता लग पाएगा कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत किस वजह से हुई। हिस्टोपैथोलॉजी में शरीर की कोशिकाओं में बदलाव का अध्यन होता है। हालाँकि प्रथम दृष्टि में परिवार के बयानों के अनुसार इसे हार्ट अटैक से मौत ही बताया जा रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत मामले में फूंक-फूंक कर क़दम क्यों रख रही पुलिस?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 3 Sep, 2021

मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर का हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी कराने का फ़ैसला किया है। पुलिस आख़िर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों को क्यों नहीं बता रही है?